• Thu. May 8th, 2025

प्रदेश की प्रमुख महिला दलित नेताओं में शुमार और नैनीताल से पूर्व विधायक सरिता आर्या ने थामा भाजपा का दामन……

Byadmin

Jan 18, 2022

हरिद्वार । महिला वोटरों को साधने के लिए भी सरिता आर्या एक प्रमुख चेहरा साबित हो सकती हैं । सरिता आर्या साल 2012 से 2017 तक नैनीताल से विधायक रहीं है । सरिता आर्या महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं । ऐसे में भाजपा ने सरिता आर्या को शामिल कर एक तरफ जहां एक दलित चेहरे को पार्टी में जगह दी है , वहीं उनके महिला होने का फायदा भी पार्टी को मिलेगा ।
चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है । सरिता आर्या ने देहरादून स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया ।
सरिता आर्य ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में आई हैं। सरिता आर्या अपने दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगी ।

By admin