नई दिल्ली । 26 जनवरी 2022 को भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। देश में हर साल इस दिन राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड आयोजित होती है। इस बार गणतंत्र दिवस की परेड निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से शुरू होगी। पहली बार गणतंत्र दिवस परेड देरी से शुरू होगी। कोरोना वैश्विक महामारी प्रोटोकॉल और श्रृद्धांजलि सभा की वजह से गणतंत्र दिवस परेड इस साल शुरू होने में देरी होगी।
परेड की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।
परेड कुल 90 मिनट की होती है। हर साल 26 जनवरी को सुबह ठीक 10 बजे राजपथ पर शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार परेड 10:30 बजे शुरू होगी। यह परेड 8 किलोमीटर की होगी। परेड रायसीना हिल से शुरू होकर राजपथ , इंडिया गेट से होते हुए लाल किले पर खत्म होती है।
इस साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में कुल 75 विमानों के साथ अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट होगा। वायुसेना के जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा भारतीय वायुसेना , थल सेना और नौसेना के 75 विमान गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उड़ान भरेंगे। यह आजादी के अमृत महोत्सव समारोहों के अनुरूप होगा।
गणतंत्र दिवस परेड में राफेल , भारतीय नौसेना के मिग 29 के , पी-8आई निगरानी विमान और जगुआर लड़ाकू विमान शामिल होने वाले हैं। भारतीय वायुसेना भी गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अपनी झांकी का प्रदर्शन करेगी , जिसमें हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर , अश्लेषा एमके 1 रडार , राफेल , मिग 21 जैसे युद्धक विमान भी हैं।
भारत की आजादी के 75 साल में पहली बार 30 मिनट देरी से शुरू होगी गणतंत्र दिवस परेड
