• Thu. May 8th, 2025

हरक सिंह रावत को भाजपा ने छह साल के लिए किया बर्खास्‍त, कांग्रेस में जाने की खबर

Byadmin

Jan 17, 2022

हरिद्वार । उतराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भाजपा से छह साल के लिए बर्खास्‍त हो गए है। बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत तीन जगह से टिकट की मांग कर रहे थे। हरक सिंह रावत रविवार को दिल्‍ली गए थे उनके कांग्रेस में जाने की भी खबर चर्चा में रही है। नाराज बताए जा रहे हरक सिंह रावत ने पार्टी के सामने अपनी सीट बदलने के साथ ही पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के लिए लैंसडौन से टिकट समेत तीन टिकटों की मांग रख थी ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया की बैठक में हरक सिंह रावत के विषय पर भी मंथन हुआ । इसके बाद पार्टी ने हरक सिंह रावत को छह साल के लिए भाजपा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल से हटाए जाने की सूचना राजभवन को तत्काल भेज दी गई । सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के गवर्नर से उनको कैबिनेट से बर्खास्त करने की सिफारिश की ।

By admin