हरिद्वार ऋषिकुल चौक के समीप डिवाइडर से टकराने से स्कूटी सवार युवती की मौत हो गयी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचित कर दिया। लेकिन परिजनों ने मृतका का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाॅकडाउन में छुट के दौरान स्कूटी सवार एक युवती साक्षी पुत्री स्व. हरभजन उम्र करीब 18 वर्ष निवासी गली नम्बर 3 विकास काॅलोनी हरिद्वार घर का जरूरत का समान लेने के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज के समीप स्कूटी का अचानक संतुलन बिगड़ने से युवती डिवाइडर से टकरा गयी। बताया जा रहा हैं कि घटना इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचित कर दिया। लेकिन परिजनों ने युवती का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार सुबह ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज के समीप डिवाइडर से टकराने से स्कूटी सवार युवती की मौत हो गयी। परिजनों ने युवती का पोस्टमार्टम नहीं कराया है
रिपोर्ट परिपाटी न्यूज़