• Tue. Apr 8th, 2025

भगवंत मान होंगे पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

Byadmin

Jan 18, 2022

नई दिल्ली  । पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा
मतदान की तारीख पहले 14 फरवरी थी, जिसे रविदास जयंती की वजह से बदला गया है
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है। अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया । केजरीवाल ने बताया कि पब्लिक वोटिंग से इसका फैसला लिया गया है । उन्होंने कहा कि 21 लाख से ज्यादा पंजाब के लोगों ने पब्लिक वोटिंग में अपना मत दिया था , जिसमें से 93.3 फीसदी ने भगवंत मान का नाम लिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने दूसरी पार्टियों पर निशाना भी साधा । वह बोले कि दूसरी पार्टियां अपने बेटे , बहू या घर के आदमी को सीएम फेस बना देती थीं लेकिन आम आदमी पार्टी ने ऐसा नहीं किया है । केजरीवाल बोले कि भगवंत मान मेरा छोटा भाई है । मैं डायरेक्ट उनका नाम देता तो भाई-भतीजावाद के आरोप लगते , लोग कहते केजरीवाल ने अपने भाई को उम्मीदवार बना दिया। इसलिए यह फैसला पब्लिक वोटिंग से लिया गया।
केजरीवाल ने बताया कि पब्लिक वोटिंग में 21 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया। इसमें 93.3 फीसदी वोट भगवंत मान के फेवर में थे। वहीं दूसरे नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम था । बता दें कि सिद्धू कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं । केजरीवाल के मुताबिक , आम आदमी पार्टी के सर्वे में सिद्धू को भी 3.6 फीसदी वोट मिले थे. केजरीवाल ने कहा कि कई ने मुझे भी सीएम बनाने का मत दिया, लेकिन मैंने पहले ही कहा था कि पंजाब में मैं सीएम उम्मीदवार नहीं बनूंगा।

By admin