• Thu. Apr 17th, 2025

हल्द्वानी जेल में दो कैदियों में संघर्ष ऐक की मौत

Byadmin

Apr 13, 2020


ब्रेकिंग न्यूज़ ।नैनीताल ।

नैनीताल । जनपद नैनीताल के हल्द्वानी जेल में बंद कैदियों की आपसी भिड़ंत हो जाने से एक कैदी की मौत हो गयी । यहाँ बता दें अलग-अलग जुर्मो की सजा में नैनीताल जिले के बंद दो कैदियों में किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा की देकते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसके चलते एक कैदी की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार आरोपी शानू तथा अलोक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद कैदी अलोक ने दूसरे कैदी शानू के सीने पर घुसे से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया. जिससे वह आहत होकर जमीन पर गिर गया. इसकी सुचना जेल प्रशासन को मिलने पर घायल शानू को अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उससे मृत करार दे दिया. जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया की मृतक शानू बाजपुर के मुड़िया गांव का निवासी है. जिसे विगत चार मार्च को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जबकि हत्या का आरोपी अलोक हल्द्वानी के दमुवाढूंगा गांव का रहने वाला है जो की छेड़छाड़ के आरोप में जेल में बंद था।किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसमे अलोक ने शानू पर घुसे से प्रहार किये जिसकेबाद वह घायल हो गया. उसे सुशीला तिवाड़ी अस्पताल में ले जाया गया जहा उसे उपचार न मिलने पर हल्द्वानी के बेस अस्पताल में ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अलोक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. तथा मृतक शानू का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया।
रिपोर्ट परिपाटी न्यूज़

By admin