संवाददाता (ऐजंसी) । महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को कोर्ट ने 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी दे दी है। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया ।
हालांकि ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट के फैसले के बाद नवाब मलिक के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया…
“कुछ ही देर की खामोशी है फिर शोर आएगा… तुम्हारा तो सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा !!”
बता दें जांच में , फरार चल रहे गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और मुंबई अंडरवर्ल्ड में उसके सहयोगियों की गतिविधियों से संबद्ध होना पाया गया है। पीएमएलए कोर्ट ने मलिक को 8 दिन की ईडी रिमांड में भेज दिया गया । अब मलिक 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे । इससे पहले मलिक को पूछताछ के लिए सुबह में दक्षिण मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर ले जाया गया जहां सवाल जवाब के बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।