• Fri. Apr 18th, 2025

बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल शुरू

Byadmin

Feb 22, 2022

संवाददाता ।  चंडीगढ़ में बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों की हड़ताल शुरू हो गई है। हड़ताल के शुरू होते ही चंडीगढ़ में भय का माहौल बन गया है। 72 घंटे की हड़ताल की सूचना के कारण शहर के कई ईलाकों में रात 12:00 बजे के आसपास बिजली कट गई। प्रशासन के सारे दावे भी फेल नजर आ रहे हैं, क्योंकि लोगों को हेल्पलाइन नंबरों पर कोई मदद नहीं मिल रही है।
अन्य विभाग के कर्मचारी शिकायत केंद्रों पर अस्थायी डयूटी दे रहे हैं एवं जनता की समस्याओं को अंधेरे में सुन रहे हैं। प्रशासन की तरफ से सभी केंद्रों पर पुलिस भी तैनात की गई है। सूत्रों के अनुसार सेक्टर-22A, 35A, 43, मौलीजागरां, विकास नगर, मौली पिंड, 44, 45सी, 45, 42बी, 52, 53, 53, 56, 41ए, 63, 50, किशनगढ़, 28डी, 37, 38, 38डबल्यू, 27 और मनीमाजरा के कई हिस्सों में लाइट कट गई है
बिजली कर्मचारियों को राजनीतिक दलों के साथ-साथ शहर के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के और किसान संगठनों का साथ मिला है।
प्रशासन को थी पूर्व जानकारी…
प्रशासन को पता था कि कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं, लेकिन खबर आने तक विभाग के पास कोई बैकअप योजना का विकल्प नही है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है ।
लोग मदद के लिए संपर्क करें….
हड़ताल को देखते हुए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं लेकिन उसका लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। आम लोग सुबह से ही शिकायत केंद्रों पर फोन कर रहे हैं। आपातकालीन स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम या अन्य हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकते हैं।

सेक्टर-17 कंट्रोल रूम 0172-2703242, सेक्टर-9 कंट्रोल रूम 0172-2740475, सिटीजन फेसिलिटेशन सेंटर 0172-4639999 पर संपर्क कर सकते हैं।
कर्मचारियों की मांग…..
* बिजली विभाग का निजीकरण रोका जाए
* मशीनरी, बिल्डिंग और जमीन की सही कीमत तय हो एवं आडिट कराया जाए
* निजीकरण का विरोध
* बिजली कर्मचारियों का सरकारी नौकरी बचाने की मुहीम

By admin