हरिद्वार । उतराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की एक टीम ने शनिवार देर शाम हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। एसटीएफ ने 4 करोड़ से अधिक रुपये की पुरानी करेंसी के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। बरामद करेंसी में सभी पुराने नोट 500-1000 के हैं। एसटीएफ की टीम को पुरानी करेंसी बदले जाने की सूचना मिली थी ।
ज्वालापुर कोतवाली में आरोपितों से पूछताछ हुई । आरोपियों की पहचान रूपेश वालिया पुत्र सतीश वालिया निवासी जगजीतपुर, यशवीर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी हरिपुर कलाँ, अरविंद वर्मा पुत्र दया चंद वर्मा निवासी ग्राम काला कुआं अमरोहा कोतवाली अमरोहा, आबिद अली पुत्र अजीज अहमद ग्राम सैदपुर नौगांव सादात अमरोहा, सोमपाल सिंह पुत्र कन्हैयालाल रेलवे स्टेशन रोड बिलारी मुरादाबाद, विकास गुप्ता पुत्र त्रिलोकीनाथ गुप्ता निवासी खेड़ी खुर्द श्यामपुर ऋषिकेश, राजेंद्र पुत्र प्रिंस लाल शास्त्री स्टेशन रोड बिलारी जनपद मुरादाबाद से है ।
