हरिद्वार (जतिन शर्मा)। ट्रेवल्स एजेंट्स एण्ड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने नवनियुक्त पद पर अध्यक्ष विजय शुक्ला, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, सचिव गिरीश भाटिया, कोषाध्यक्ष निर्मल सिंह, उप कोषाध्यक्ष चेतन सुथार को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारी को सभी उपस्थित गणमान्यों ने बधाई दी।
मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में ओम प्रकाश जमदग्नि दर्जाधारी राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पहुंचे जिनका पदाधिकारीयों व उपस्थित व्यापारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश जिंदगी ने कहा कि मैं सरकार और संगठन एसोसिएशन के बीच सेतु का काम करूंगा यह ही मेरा उद्देश्य रहेगा। हम सब एक ही व्यवसाय से जुड़े हैं जब हम मिलकर एक साथ काम करेंगे तो सब आगे बढ़ते रहेंगे। ओमप्रकाश जमदग्नि ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को शपथ दिलाई कि सभी हरिद्वार ट्रेवल्स एजेंट्स एण्ड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के हित में सर्वोपरि रूप में कार्य करेंगे जो एक समान भाव से सबके लिए हितकारी हो।
विशेष अतिथि हरिद्वार महापौर किरण जैसल का पुष्प माला अर्पण कर व पुष्प कुछ देकर भव्य स्वागत किया गया, कहा कि सरकार सदैव व्यापारी हित के लिए कार्य कर रही है।
आशुतोष शर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि हरिद्वार में यात्रियों की संख्या घट रही है पर उत्तराखंड में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है इस पर भी हमें एक मत होकर सोचना होगा।
एक गाड़ी चलाने वाला या सौ गाड़ियों का मालिक भी यहां सब एक समान है। आने वाला यात्रा सीजन बहुत अच्छा बनाने वाले है, कमाने वाले है। समय से पूर्व एक होकर एक मत कार्य करना चाहिए, अर्ध कुंभ हो या चारधाम यात्रा हो सभी पर्वो पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
नवनियुक्त पद पर अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि सरकार से यात्रा की मांग मार्च में ही क्यों करें हुआं आप सभी के साथ दिसंबर जनवरी में ही सरकार से मांग करेंगे जिससे आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी सुविधा हो और व्यापारियों को भी सुविधा हो।
सचिव गिरीश भाटिया उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी एवं टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने कहा कि हम एसोसिएशन का पूर्ण समर्थन करते है कहा कि सीमित संख्या बाध्यता बंद होनी चाहिए। यात्री अपनी मर्जी से कभी भी आए और जब चाहे तीर्थ स्थल के दर्शन करें इस पर बाध्यता खत्म होनी चाहिए। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक संजय गुप्ता उपस्थित रहे और एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी।
शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत सभी सदस्यों ने जलपान ग्रहण किया। उपस्थित जनों में देवेंद्र जोहरी, बलवीर सिंह, धर्मेंद्र परिहार, ललित, अंशुल सोनी, अंकित, मोनू बिश्नोई, अनुज सिंघल, मुकेश गिरी, दुष्यंत चौहान, अर्जुन सैनी, नवीन भाटिया, मांगेराम सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।



