• Wed. Oct 22nd, 2025

उत्तराखंड के लोकप्रिय कलाकार नवीन सेमवाल के निधन पर शोक की लहर

Byadmin

Jun 28, 2022

“उत्तराखंड के बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार नवीन सेमवाल के अकास्मिक निधन पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने गहरा दुख जताया है”

देहरादून ( जतिन शर्मा )
रुद्रप्रयाग जनपद के निवासी नवीन सेमवाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे मंगलवार को मात्र 44 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली ।
महासभा के अध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी ने कहा कि बेहद कम उम्र में ही नवीन सेमवाल का यूं दुनिया छोड़ जाना उत्तराखण्डी संस्कृति के लिए बड़ा झटका है । नवीन सेमवाल उत्तराखंड के प्रतिभावान कलाकार थे ।
“मेरी बामणी..” जैसे गीतों में उनके अभिनय के साथ – साथ उनकी गायकी को भी खूब सराहना मिली । बहुमुखी प्रतिभा के धनी नवीन सेमवाल ने कई हास्य फिल्मों के जरिए लोगों को खूब हंसाया । उन्होंने व्यंग्य के जरिए कई मुद्दों पर समाज को संदेश देने का भी काम किया ।
बताया जा रहा है कि कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी । आज सुबह अचानक उनका निधन हो गया । अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी ने नवीन सेमवाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को उत्तराखंड फिल्म जगत के साथ -साथ पूरे प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया । नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने अपने एक लोक प्रिय कलाकार को हमेशा – हमेशा के लिए खो दिया है ।

By admin