• Thu. Apr 17th, 2025

स्वास्थ्य सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा

Byadmin

Apr 1, 2022

जतिन शर्मा  उत्तराखंड के जिला देहरादून से दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर निधि उनियाल ने स्वास्थ्य सचिव की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है ।
बता दे शिकायतकर्ता डॉ निधि उनियाल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वरिष्ठ फिजीशियन एवं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं । डॉ निधि ने बताया कि वह ओपीडी में अस्पताल के आए हुए मरीजों को देख रही थी मरीजों को देखने के दौरान उन्हें अस्पताल प्रशासन की तरफ से कहां गया की स्वास्थ्य सचिव की पत्नी की जांच के लिए उन्हें तुरंत जाना है जिस पर असहाय महसूस करते हुए वह शीघ्र ही दो मेडिकल स्टाफ के साथ स्वास्थ्य सचिव की पत्नी की जांच के लिए चली गई । डॉ निधि अपने दो मेडिकल स्टाफ के साथ स्वास्थ्य सचिव के निवास पर पहुंची जहां उनको स्वास्थ्य सचिव की पत्नी को जांच के लिए बुलाया गया था ।

डॉ निधि ने उन्हें प्रारंभिक जांच के बाद कुछ परामर्श दिया उसके बाद ब्लड प्रेशर भी जांचने की बात आई जिस पर उन्होंने अपने मेडिकल स्टाफ को बीपी जांच का इंस्ट्रूमेंट बाहर कार से लाने के लिए कहा । डॉ निधि ने बताया की इंस्ट्रूमेंट कार में भूल को लेकर स्वास्थ्य सचिव की पत्नी नाराज हो गई जिस पर उनकी डॉक्टर निधि से बहस हो गई । डॉ निधि अस्पताल वापस चली आई अपने मेडिकल स्टाफ के साथ , अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल के प्रशासन द्वारा डॉ निधि को स्वास्थ्य सचिव की पत्नी से माफी मांगने को कहा गया जिस पर डॉ निधि ने यह कहा कि जब उन्होंने कोई गलती की ही नहीं है तो वह माफी क्यों मांगें । डॉ निधि उनियाल का आरोप है जांच के दौरान बात को तूल देते हुए स्वास्थ्य सचिव की पत्नी ने नाराजगी जताते हुए फोन पर बात करते हुए गलत शब्दों का प्रयोग किया जिससे डॉक्टर निधि को काफी शर्मिंदगी महसूस हुई।
अस्पताल वापस आकर डॉ निधि मेडिकल कॉलेज में सामान्य रूटीन की क्लास पढ़ाने के लिए चली गई । अस्पताल प्रशासन द्वारा माफी मांगने को दबाव बनाए जाने को लेकर डॉ निधि ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया इस्तीफे में डॉक्टर निधि ने कहा कि वह एक क्वालिफाइड डॉक्टर हैं देश के कई प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में उन्हें कार्य का अनुभव है डॉ निधि का कहना है पहले तो अस्पताल में आए मरीजों को छोड़कर वह किसी के घर जाकर जांच करना उनका कार्य नहीं है इसके बावजूद वह अस्पताल प्रशासन के कहने पर स्वास्थ्य सचिव की पत्नी को देखने उनके घर गई मरीजों को छोड़कर वह डॉक्टर निधि उनियाल का आरोप है की उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया जिसका विरोध करने पर उनका तबादला किया जा रहा है ।
मामला उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंच चुका है जिस पर उन्होंने डॉ निधि उनियाल का तबादला स्थगित करने के आदेश दिए हैं । संबंधित मामले में अब जांच की जाएगी जो कि मुख्यमंत्री धामी की आदेश अनुसार होगी जिससे वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी और न्याय की गरिमा को रखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को इस पर जांच करने के आदेश दिए हैं ।

By admin