हरिद्वार । उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवर को मतदान होगा, जिसके बाद वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं , जिसके लिए भाजपा , कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है। अभी राज्य में भाजपा सरकार है। वर्तमान में पुष्कर सिंह धामी राज्य के मुख्यमंत्री हैं।
चुनाव समिति से हरी झंडी मिलने के बाद उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से 59 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई ।