उतर प्रदेश । पिछले कुछ दिनों से अपर्णा यादव भाजपा में शामिल होने की बात कर रही थी । वह कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की तारीफ कर चुकी हैं।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भाजपा में शामिल हो गई हैं । उन्हें केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में सदस्यता दिलाई गई है । इसे समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है ।
प्रतीक , मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के पुत्र हैं । अपर्णा यादव 2017 के चुनाव में लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। इसी के साथ उनका राजनैतिक सफर भी शुरू हुआ ।
अपर्णा यादव ने कहा कि मैं भाजपा की बहुत आभारी हूँ , मेरे लिए देश सबसे पहले है , साथ ही कहा कि राष्ट्रधर्म से बढकर कुछ भी नहीं । अपर्णा यादव ने कहा कि वह किसी शर्त पर भाजपा में नहीं आई हैं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में आई है ।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में….
