हरिद्वार:20 अप्रैल से केंद्र सरकार कुछ और छूट देने जा रही है। यह छूट किन क्षेत्रों को मिलेगी इसे लेकर हरिद्वार में संशय बना हुआ है क्योंकि हरिद्वार को उत्तराखंड सरकार ने देहरादून के साथ ही रेड जोन यानी सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित एरिया में शामिल किया है। इन क्षेत्रों में छूट मिलेगी या नही इसे लेकर हरिद्वार एसएसपी ने संशय दूर किया है। उनका कहना है कि कोरोना मुक्त एरिया में ही यह छूट लागू होंगी। हरिद्वार एसएसपी के अनुसार रेड जोन में जो प्रभावित एरिया काँटेन्मेंट जोन या बफर जोन में है उन सभी एरिया में अभी भी सभी तरह के प्रतिबंध जारी रहेंगे। काँटेन्मेंट और बफर जोन को छोड़कर बाकी क्षेत्रो में केंद्र सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार लॉक डाउन में छूट दी जाएंगी। 20 अप्रैल से लॉक डाउन के दौरान कुछ और व्यावसायिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की शर्त पर कुछ उद्योगों को कम से कम श्रमिको के साथ काम करने की छूट दी जाएगी।इसके अलावा कुछ अन्य व्यवसायिक कार्यो को भी इस दौरान छूट दी जाएगी। हरिद्वार एसएसपी सैंथिल अबुदई के अनुसार हरिद्वार में ज्वालापुर का कुछ एरिया कोरोना प्रभावित है । ज्वालापुर के तीन वार्डो को कंटेन्मेंट जोन जबकि इनसे लगे 5 वार्डो को बफर जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में 20 अप्रैल के बाद भी सभी तरह के प्रतिबंध लागू रहेंगे। जबकि लॉक डाउन के दौरान बाकी कोरोना मुक्त एरिया के सुछ शर्तो के साथ काम करने की इजाजत दी जाएगी। उंन्होने बताया कि कोरोना मुक्त एरिया में कुछ अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के साथ उद्योगों को काम करने की छूट होगी मगर इन सबको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा कम से कम श्रमिको के साथ काम करना होगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखा जा सके।
लॉक डाउन के दौरान पुलिस कर्मी भी कई समस्याओं को झेलते हुए अपने फर्ज को अंजाम दे रहे है। हरिद्वार एसएसपी आज दिन भर जिले का दौरा कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानते रहे। एसएसपी ने कहा कि पुलिस कर्मी ड्यूटी कड़ी मेहनत से कर रहे है और अब गर्मी का प्रकोप भी बढ़ना शुरू हो गया है। ऐसे में ड्यूटी करने में कई तरह की दिक्कतें उनके सामने आती रहती है। ड्यूटी पर तैनात किसी भी कर्मी को खाने पीने सहित किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी भी विभागीय व्यवस्थाओं से संतृष्ट नजर आ रहे है। उनका कहना है कि एसएसपी एक एक कर्मी से उनकी समस्याएं पूछ कर उनका निवारण कर रहे है। उन्हें खाने पीने की किसी तरह की कोई दिक्कत नही हो रही है और पुलिस पिकेट आदि को लगातार सेनेटाइज भी कराया जा रहा है जिससे कोरोना के खतरे से बचा जा सके।
रिपोर्ट परिपाटी न्यूज़