हरिद्वार। हरिद्वार के बहादरपुर जट्ट गांव में बीती शनिवार रात 11:00 बजे अज्ञात लोगों के द्वारा रविकांत शर्मा, रुपेश चौधरी, राजवीर आदि के घरों के दरवाजे पर कुछ तरल पदार्थ डाल दिया गया और ईटों से दरवाजे पर हमला किया गया। जिसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना पथरी को दी गई। मौके पर पुलिस बल पहुंचा और लोगों को किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलने और सतर्क रहने को कहा गया। गांव के प्रधान विकास कुमार और सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह चौहान का कहना है की गांव में शांति का माहौल है, माहौल खराब करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा। सभी लोग सतर्क रहे गांव में अनजान लोगों को ना आने दे। पुलिस द्वारा आस पास सीसीटीवी कैमरे की खोज की जा रही है ताकि असामाजिक तत्वों के बारे में कुछ जानकारी एकत्र की जा सके। वहीं जब पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह से जानकारी ली तो उन्हीने बताया कि ये फर्जी खबर है, गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव जरूर किया था। लेकिन किसी दरवाजे पर पत्थर मारना तरल पदार्थ डालना सिर्फ माहौल खराब करने वाली बात है। गांव वालों को डरने की कोई जरूरत नही है, पुलिस अफवाह फैलाने वालों को तलाशकर आवश्यक कार्यवाही करेगी।
हरिद्वार
रिपोर्ट। परिपाटी न्यूज
बहादरपुर जट गांव मैं दरवाजो पर तरल पदार्थ डाले जाने की खबर अफवाह पथरी पुलिस
