• Wed. Oct 22nd, 2025

उतराखंड में बर्फबारी और बारिश से बदला मौसम और जनजीवन…..

Byadmin

Jan 23, 2022

हरिद्वार ।  उत्तराखंड में 24 घंटे से लगातार बारिश का होना जारी है । राज्य में  पिछले 24 घंटे से भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है और इसमें अगले 24 घंटे तक कोई कमी आने की संभावना नहीं है । मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दो दिनों से उत्तराखंड के कई हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बर्फबारी हुई है । उतराखंड की वादियों में बर्फबारी का मजा लेने सैलानी दूर-दूर से आ रहे हैं । कई मार्ग बंद होने के कारण जगह- जगह यात्री फंस गए है । यात्रीयों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । मौसम विभाग ने 28 जनवरी तक कुछ जिलों में मौसम खराब होने की संभावना जताई है ।
वर्तमान में पर्यटक स्थल धनौल्टी में लगातार हो रही भारी बर्फबारी के कारण चंबा – मसूरी मोटर मार्ग बंद हो गया , गंगोत्री-यमुनोत्री राजमार्ग सहित कई संपर्क मार्ग भी बंद हैं । अन्य कई मोटरमार्ग भी बर्फबारी के कारण ठप है , जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मार्ग को खोलने के लिए युध्दस्तर पर प्रयास चल रहे है । पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी होने से पहाडी व मैदानी ईलाको मे ठंड बढ़ गई है । वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग , चमोली , पिथौरागढ़ , देहरादून और नैनीताल जिलों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी और बारिश हो रही है।
पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड के तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है और आने वाले 24 घंटे मे तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना है । राज्य में बारिश के कारण पहाड़ों का सफर करते वक्त परेशानियों का सामना भी हो सकता है । यात्रियों को बताया जा रहा है कि वो भूस्खलन जैसी घटनाओं से सतर्क रहें । मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है , प्रदेश के कई ईलाकों में इस तरह के मौसम के चलते Covid-19 के साथ ही अन्य मौसमी संक्रमण भी फैल रहे हैं ।
बारिश की वजह से सामान्य जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा । बारिश व ठंड  होने की वजह से लोगों ने अधिकांश समय घर पर ही रहना उचित समझा व बाजारों में सामान्य आवाजाही काफी कम रही ।

By admin