हरिद्वार । उत्तराखंड कांग्रेस से 53 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है । पुरोला से मामचंद , यमुनोत्री से दीपक बिजलवान , गंगोत्री से विजय पाल सिंह साजवान , बद्रीनाथ से राजेंद्र सिंह भंडारी , थराली से डॉक्टर जीतराम , करणप्रयाग से मुकेश सिंह नेगी , केदारनाथ से मनोज रावत , रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल , घनसाली से धनीलाल शाह , देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी , प्रताप नगर से विक्रम सिंह नेगी , धनोल्टी से जोत सिंह बिष्ट , चकराता से प्रीतम सिंह , विकास नगर से नवप्रभात , सहसपुर से आर्यन शर्मा , धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल , रायपुर से हीरा सिंह बिष्ट , राजपुर रोड से राजकुमार , मसूरी से श्रीमती गोदावरी आपली , हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी , बीएचईएल रानीपुर से राजवीर सिंह चौहान , भगवानपुर से श्रीमती ममता राकेश , पिरान कलियर से मोहम्मद फुरकान अहमद , मंगलौर से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन , यम्केश्वर से शैलेंद्र सिंह रावत , पौड़ी से नवल किशोर , श्रीनगर से गणेश गोदियाल , कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी , धारचूला से हरीश धामी , यम्केश्वर से शैलेंद्र सिंह रावत , पौड़ी से नवल किशोर , श्रीनगर से गणेश गोदियाल , कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी , दार्चुला से हरेंद्र सिंह धामी , डीडीहाट से प्रदीप सिंह पाल , पिथौरागढ़ से मयूख महर , गंगोलीहाट से खजान चंद्र गुड्डू , कपकोट से ललित मोहन सिंह फरस्वान , बागेश्वर से रंजीत दास , द्वाराहाट से मदन सिंह बिष्ट , रानीखेत से करण म्हारा , सोमेश्वर से राजेंद्र बड़ा कोटी , अल्मोड़ा से मनोज तिवारी, जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल , लोहाघाट से खुशाल सिंह अधिकारी , चंपावत से हेमेश खर्कवाल , भीमताल से धन सिंह भंडारी , नैनीताल से संजीव आर्य , हल्द्वानी से सुमित हिरदेश , जसपुर से आदेश सिंह चौहान , काशीपुर से नरेंद्र चंद्र सिंह , बाजपुर से यशपाल आर्य , गदरपुर से प्रेमानंद महाजन , रुद्रपुर से श्रीमती मीना शर्मा , किच्छा से तिलक राज बेहड़ , सितारगंज से नव तेजपाल सिंह नानकमत्ता से गोपाल सिंह राणा और खटीमा से भुवन चंद्र कापड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है।