-युवक की मौत
टिहरी। देर रात एक स्कूटी के खाई में गिर जाने से एक युवक की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर एसआरडीएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर मृतक को बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया। जहंा उसका पंचायतनामा भरकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह थाना नरेन्द्रनगर पुलिस को सूचना मिली कि दुवाधार नामक स्थान के पास एक स्कूटी गहरी खाई में गिर गई है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ टीम को मामले की जानकारी दी गयी। जिस पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति रात में लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी है। जिस पर एसडीआरएफ एवं फायर सर्विस टीम द्वारा मृतक के शव को गहरी खाई से कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक की पहचान हरेंद्र सिंह पुंडीर पुत्र शूरवीर सिंह पुंडीर, निवासी ग्राम सोनी, हिंडोलाखाल, टिहरी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
देर रात खाई में गिरी स्कूटी
