हरिद्वार। देर रात एक चाय की दुकान में अचानक आग लग जाने से क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने की इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। किन्तु दुकान में काफी नुकसान हुआ है।
मिली जंानकारी के अनुसार लंढोरा रोड स्थित एक चाय की दुकान पर बीती रात करीब 1.50 बजे अचानक आग लग गयी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तो आग ने भयंकर रूप लिया हुआ था। फायर ब्रिगेड द्वारा कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और आग को फैलने से रोका गया। आग से दुकान में काफी सारा सामान जल गया और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। चाय दुकान स्वामी मुस्तफिक निवासी मंगलौर स्वयं मौके पर मौजूद था। आग लगने के कारणों एवं नुकसान की जांच की जा रही है घटनास्थल पर गई फायर ब्रिगेड टीम में लीडिंग फायरमैन गयूर अली,चालक मोहन सिंह नेगी और फायरमैन अमित बर्मा शामिल रहे।
चाय की दुकान लगी अचानक आग लगने से भारी नुकसान
