• Mon. Dec 1st, 2025

पराली से भरे पिकअप में लगी भीषण आग

Byadmin

Oct 30, 2025

-सवार दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
देहरादून। पराली लेकर जा रहे पिकअप वाहन में आग लग जाने से वाहन जलकर स्वाह हो गया। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गुरूवार को यहां पुलिस स्टेशन सहिया को सूचना प्राप्त हुई की जजरेट से 01 किलोमीटर आगे सहिया की तरफ एक पिकअप वाहन, जिसमें पराली भरी हुई थी, में आग लग गई है। सूचना पर चौकी सहिया से पुलिस फोर्स को आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल हेतु रवाना किया गया तथा फायर सर्विस डाक पत्थर को भी मौके पर आने हेतु बताया गया। वाहन में दो लोग संजू पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम मलोग थाना कालसी तथा राहुल पुत्र बज्जू ग्राम जीसऊ थाना कालसी सवार थे, दोनों ने वाहन से कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। फायर सर्विस की सहायता से मौके पर जाकर आग को बुझाया गया।
घटना के संबंध में जानकारी करने ज्ञात हुआ कि वाहन सवार व्यक्ति विकास नगर से पराली भरकर अपने गांव जा रहे थे, इस दौरान अचानक पुराली में आग लग गई। घटना में वाहन लगभग पूर्ण रूप से जल गया है, घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

By admin