आज दिनांक : 8 सितंबर को
डामकोठी (सरकारी गेस्ट हाउस), हरिद्वार में हिंदू सुरक्षा सेवा संघ उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी ने आज एक ऐतिहासिक एवं भावनात्मक क्षण में उत्तराखंड सरकार के गौ सेवा आयोग अध्यक्ष आदरणीय डॉ. राजेंद्र अन्थवाल जी से हरिद्वार स्थित सरकारी गेस्ट हाउस – डामकोठी में सादर भेंट की।
इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारियों ने डॉ. अन्थवाल जी का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें पुष्प मालाओं से स्वागत किया तथा संगठन के संकल्प पत्र एवं उद्देश्य पत्र भेंट कर अपने समर्पण और भावनाओं को प्रकट किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजू दास जी महाराज के निर्देशानुसार, इस गरिमामयी अवसर पर डॉ. राजेंद्र अन्थवाल जी को हिंदू सुरक्षा सेवा संघ, उत्तराखंड के “प्रदेश संरक्षक” पद पर सुशोभित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष श्री मोनू सनातनी जी एवं कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों द्वारा औपचारिक स्मृति एवं सम्मान पत्र प्रदान किया गया। साथ ही आदरणीय डॉ अन्थवाल जी से सम्पूर्ण भारत वर्ष में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करना एवं गौ संरक्षण व गौ अभ्यारण की स्थापना हो के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई ।
✨ इस विशेष भेंट एवं सम्मान में उपस्थित रहे –
मोनू सनातनी जी – प्रदेश अध्यक्ष, विक्रांत शर्मा जी, विजेंद्र सिंह जी, गौरव शर्मा जी, देवेंद्र जौहरी जी, विकास चौहान जी, सौरभ शर्मा जी, रोहित गुप्ता जी, कपिल जी, अजय जी, जितिन माथुर जी आदि
पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. अन्थवाल जी के संरक्षण, मार्गदर्शन और प्रेरणा से संगठन की कार्ययोजना और जनसेवा का अभियान और सशक्त होगा, तथा पूरे प्रदेश में हिंदू समाज की एकता और सेवा की लौ और प्रखर रूप से प्रज्ज्वलित होगी ।
रिपोर्ट//सहसम्पादक/विक्रांत शर्मा