• Wed. Oct 22nd, 2025

हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ की प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार की बैठक सम्पन

Byadmin

Aug 24, 2025

आज 24/08/2025 को हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यता की बैठक प्रदेश कार्यालय चकजोगीवाला, छिद्दरवाला, ऋषिकेश में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मोनू सनातनी जी ने की तथा संचालन संघ सदस्य संदीप सनातनी जी द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि श्री संजय पंत सनातनी जी को संघ का प्रदेश संरक्षक एवं आचार्य पं0 राधेश्याम सनातनी जी को प्रदेश धर्माचार्य के पद पर मनोनीत किया गया।

बैठक में संगठन को मजबूत करने, जिलों में सदस्यता विस्तार अभियान चलाने तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि समाज में धर्म, संस्कृति और सुरक्षा से जुड़े विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिये संघ द्वारा धर्मरथ चलाया जायेगा।

संघ के पदाधिकारियों ने संगठन को गांव-गांव, नगर-नगर तक पहुँचाने और अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का संकल्प लिया। बैठक में यह भी तय किया गया कि समाज विरोधी और हिन्दू धर्म विरोधी गतिविधियों के खिलाफ समय-समय पर शांति एवं जागरूकता रैलियाँ आयोजित की जाएँगी।

बैठक में विशेष रूप से स्कूलों में बच्चों को हनुमान चालीसा पाठ, देश को आजाद करने वाले क्रांन्तिकारियों एवं देश की महान विभूतियों के जीवन परिचय को विषय में जोड़ कर पढ़ाने का एक अलग से पीरियड बनाने के लिये सरकार से और स्कूल मैनेजमेंट से आग्रह कर जल्द से जल्द लागू करवाया जायेगा।

बैठक में विक्रांत सनातनी, गौरव सनातनी, जितिन सनातनी, सौरभ सनातनी, देवेन्द्र सनातनी, हरीश सनातनी, विजेन्द्र सनातनी, विकास सनातनी, रोहित सनातनी, अर्जुन सनातनी, मनीष सनातनी, मान सिंह सनातनी, जसराम सनातनी, प्रवीण सनातनी, सौरभ सनातनी, अमित सनातनी, विकास सनातनी, प्रवीण सनातनी, अंकित सनातनी आदि सदस्यों ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की शपथ ली और सदस्यता ग्रहण की।

अंत में अध्यक्ष मोनू सनातनी जी ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया और संगठन को सेवा, सुरक्षा एवं संस्कार की दिशा में निरंतर आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

रिपोर्ट/ सह सम्पादक/ विक्रान्त शर्मा

By admin