टिहरी गढवाल ( सौरभ कुमार )
जनपद में पूर्व की भांति जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जनता दर्शन का आयोजन किया जाएगा । जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों / शिकायती प्रार्थना पत्रों को ऑनलाइन अपलोड करने के साथ-साथ संबंधित विभागों द्वारा मौके पर शिकायतों का निस्तारण भी किया जाएगा ।
बता दें की जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल के बैठक कक्ष में प्रातः 10:00 से 12:00 तक आयोजित होने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम किया जायेगा । जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने निर्देश दिए हैं की कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य की गई है ।