विशेष संवाद ( जतिन शर्मा )
सैनी महासभा ऊधम सिंह नगर द्वारा जसपुर विधान सभा में आयोजित कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद उत्तराखण्ड डा.कल्पना सैनी का अपने सथियो के साथ जसपुर आगमन पर स्वागत किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद उत्तराखण्ड डा.कल्पना सैनी को भगवान राधा कृष्णा की प्रतिमा सप्रेंम भेट की। इस दौरान सांसद महोदया ने समाज के मेधावी छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया व समाज के इतिहास व महापुरषो के बारे में अवगत कराया।
मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद उत्तराखण्ड डा.कल्पना सैनी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनो को प्रोत्साहन देते हुए आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद उत्तराखण्ड डा.कल्पना सैनी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से यह भी कहा कि वह हर स्थिति में अपने समाज के लोगों के साथ है और उतराखंड के हित में सदैव जनसेवा करने के लिए खुद को गौरवान्वित महसूस करती हैं।
कार्यक्रम मे ठाकुरद्वारा ब्लॉक प्रमुख वीर सिंह सैनी, सैनी सभा ऊधम सिंह नगर के जिलाध्यक्ष सेवानिर्वित शेल टैक्स अफसर गोपाल सिंह सैनी, अशोक सैनी, ग्राम प्रधान सर्वेश सैनी, ग्राम प्रधान महेन्द्र सैनी, डा. इन्द्रजीत सैनी, आई टी संयोजक भाजपा अल्मोडा सोहन, सरदार हरभजन सिंह सैनी, कविन्दर सैनी, धर्म पाल सैनी, राजेन्द्र सैनी, डा.जसवन्त सैनी सहित बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।