• Thu. Apr 10th, 2025

ममता पंत टिहरी गढ़वाल द्वारा नगर पालिका चम्बा तथा नगर पालिका नई टिहरी के कूड़ा डम्पिंग यार्ड मरकरी का किया गया निरीक्षण

Byadmin

Sep 13, 2022

टिहरी गढ़वाल ( सौरभ कुमार )

सोमवार को सीनियर सिविल जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ममता पंत टिहरी गढ़वाल द्वारा नगर पालिका चम्बा तथा नगर पालिका नई टिहरी के कूड़ा डम्पिंग यार्ड मरकरी का किया गया निरीक्षण ।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के द्वारा निर्देशित किया गया है कि माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायलय नैनीताल द्वारा कि सभी जिलों के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के साथ-साथ उत्तराखण्ड प्लास्टिक और अन्य गैर-बयोडिग्रेडेबल कचरा (निपटान के उपयोग का विनियमन) अधिनियम 2013 के तहत जागरूकता अभियान चलाया जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत पराविधिक स्वयसेवियों की प्रत्येक तहसील में टीमों का गठन किया गया तथा शिक्षा विभाग के द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल की प्रत्येक तहसील से 03-03 राजकीय इण्टर कालेजों को स्वच्छता कार्यक्रम हेतु नामित किया गया है, जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की गयी तथा नगर क्षेत्र में जैविक व अजैविक कूड़ेदान लगाने तथा सिंगल यूज ऑफ प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल की सचिव ममता पंत के द्वारा नगर पालिका परिषद नई टिहरी तथा नगर पालिका परिषद चम्बा के कूड़ा डम्पिंग यार्ड मरकरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित नगर पालिका चम्बा के अधिशासी अधिकारी के द्वारा बताया गया कि नगर पालिका चम्बा द्वारा प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा एकत्र कर मरकरी ट्रेचिंग ग्राउंड में लाया जाता है। पालिका क्षेत्र अंतर्गत जब्त किये गये पॉलिथिन प्लास्टिक को रीसाइक्लिंग हेतु भेजे जाने के लिए पालिका के वेस्ट प्रोसेसिंग प्लाट में सुरक्षित रखा जाता है। प्रतिदिन एकत्रित किए गए कूड़े को पालिका के ट्रेचिंग ग्राउंड में लाकर पालिका द्वारा अनुबंधित एजेंसी मैमर्स एयर क्लीन अर्थ के द्वारा कूड़े की छटाई कर अजैविक कूड़े को कपेक्टर मशीन से सिल्लियों का निर्माण किया जाता है और जैविक कूड़े को कंपोस्ट पिट में डालकर खाद बनाई जाती है। नगर पालिका चम्बा के द्वारा लीगिस निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है जिसमें कि पालिका द्वारा लगभग 80 प्रतिशत कूड़े का निस्तारण किया जा चुका है 20 प्रतिशत के निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है।
निरीक्षण के समय उपस्थित नगर पालिका नई टिहरी के अधिशासी अधिकारी के द्वारा बताया गया कि डोर टू डोर कूड़ा अलग अलग एकत्र कर उप साइड पर लाया जाता है जिसके पश्चात प्लास्टिक कूड़े को कंपैक्टर से कंपैक्ट कर सिल्लियां बनाई जाती है नगर पालिका परिषद नई टिहरी के उपसाइड मोकरी में 15 टन कूड़ा बचा हुआ है जिसके निस्तारण हेतु पालिका द्वारा कनवेयर बेल्ट कंपैक्टर कोमोल मशीन एवं कपोस्टर आदि कप किये जाने की कार्यवाही गतिमान है, मशीनों के क्रय एवं स्थापित होने के पश्चात शीघ्र बचे हुए कूड़े का निस्तारण कर दिया जाएगा।७६
निरीक्षण के समय नगर पालिका परिषद नई टिहरी के अधिशासी अधिकारी विनोद लाल नगर पालिका चम्बा के अधिशासी अधिकारी शिव कुमार चौहान नगर पालिका परिषद चम्बा तथा नगर पालिका परिषद नई टिहरी के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

By admin