देहरादून ( जतिन शर्मा )
उत्तराखण्ड में भाजपा के हाईकमान द्वारा बड़ा बदलाव करते हुए भाजपा के विधायक महेंद्र भट्ट को उत्तराखण्ड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने महेंद्र भट्ट को यह जिम्मेदारी सौंपी है ।
महेंद्र भट्ट एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। भट्ट चमोली जिले के नंदप्रयाग निर्वाचन क्षेत्र से उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य थे । वर्तमान समय में चमोली जिले के बद्रीनाथ निर्वाचन क्षेत्र से उत्तराखंड विधान सभा के सदस्य हैं ।
उत्तराखंड भाजपा संगठन से बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हटाया जा सकता है लिहाजा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज विधायक महेंद्र भट्ट को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी है।
इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने संगठनात्मक नियुक्ति पत्र भी जारी कर दी है ।
आदेश के अनुसार , के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
बता दे कि महेंद्र भट्ट दो बार के बद्रीनाथ से विधायक रह चुके हैं संगठन में भी इनकी काफी अच्छी खासी पैठ है । भाजपा हाईकमान ने गढ़वाल और कुमाऊं का समीकरण देखते हुए महेंद्र भट्ट को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान दी है ।