• Thu. Apr 17th, 2025

महामंडलेश्वरस्वामी ललितानंद महाराज द्वारा श्रावण मास में संत भंडारे का आयोजन हरिपुर कलाँ में

Byadmin

Jul 26, 2022

हरिद्वार ( जतिन शर्मा )

“भारत माता की जय ; सदगुरुदेव भगवान की जय”

आचार्य श्री महाराज के शुभ आशीर्वाद से महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज द्वारा साध्वी के आश्रम में भोले महाराज,माता मंगला एवं हंस फाउंडेशन के विशेष सहयोग से और सभी अन्य भक्तों के सहयोग से श्रावण मास में गंगा स्नान , गंगा पूजन , भगवान शंकर जी का रुद्राभिषेक , सत्संग एवं विशाल भंडारा और श्री भोले जी महाराज के जन्मदिन के उत्सव में प्रतिदिन विशेष भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।
महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने बताया कि हर सावन शिवरात्रि पूरे भारत में शिव के भक्तों द्वारा मनाई जाती है और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न मंदिरों में पूजा की जाती है । स्वस्थ , सुखी और समृद्ध जीवन जीने के लिए उनका आशीर्वाद मांगा जाता है । भारत में कुल 12 प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग हैं , जहां शिवरात्रि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है । सावन का महीना कांवड़ यात्रा के लिए प्रसिद्ध है और लोग शिवरात्रि के दिन गंगा जल लेकर भगवान शिव को चढ़ाते हैं ।
आगे महाराज ने बताया कि देवभूमि व देश के विकास में भोले महाराज व माता मंगला का अहम योगदान रहता है ।
हंस फाउंडेशन शिक्षा , स्वास्थ्य , पलायन , जल संरक्षण व रोजगार समेत कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है । इसके अलावा गरीब , असहाय लोगों के लिए कई कल्याणकारी संचालित की जा रही हैं। । फाउंडेशन कार्यों का सीधा फायदा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है ।
इस अवसर पर महाराज ने भोले महाराज और माता मंगला के सुदीर्घ जीवन की कामना की । उन्होंने कहा कि भोले महाराज और माता मंगला के जीवन संघर्ष और उनकी सेवा भाव की विचारधारा हम सभी को प्रेरित करती है । उनका जीवन गरीबों की निस्वार्थ सेवा में समर्पित है । इसी के साथ महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज , भोले महाराज , माता मंगला एवं हंस फाउंडेशन व साध्वी गीतानंद जी की ओर से सभी शिव भक्त कांवड़ियों और समस्त देशवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
श्रावण मास की इस पावन बेला के अवसर पर साध्वी बालव्रती गीता योगी साध्वी , सुनीता , भारत माता मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृष्णा आचार्य जी,स्वामी जगदीशानंद जी, पुष्कर राज ( केशव महाराज ) , बजरंग द्विवेदी , हेमलता नेगी , आलोक यादव , कृष्ण कुमार जी ,पं प्रवीण शर्मा , मोनू शुक्ला ,राहुल शुक्ला और समस्त आश्रमवासी सभी भक्तजन उपस्थित रहे ।

By admin