देहरादून ( जतिन शर्मा )
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के अंतर्गत ऋषिकेश के खदरी राजकीय पोलटेक्निक कालेज के समीप राष्टीय उत्तराखंड सभा की टीम के तत्वावधान में पौधारोपण अभियान चलाया गया । कार्यक्रम के तहत विभिन्न फलदार , छायादार एवं औषधीय पौधे रौंपे गये ।
इस अवसर पर सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में कितने उपयोगी हैं । यह सच किसी से छिपा नहीं है । वास्तव में यह धरती का गहना हैं और प्रकृति का श्रंगार करते हैं । धरती पर हरियाली ही इन पेड़ों की देन है । मौसम , जलवायु , बारिश भी इन पेड़ों की देन है । यह हमें प्राणवायु देने के साथ ही पर्यावरण में मौजूद तमाम जहरीली गैसों को ग्रहण कर हमें शुद्ध आक्सीजन की पूर्ति करते हैं । अगर पेड़ न हों तो जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती । सभा की प्रदेश महासचिव सीता पयाल ने कहा कि प्रकृति की अनुपम धरोहर पेड़ों को लेकर लोगों में जानकारी का अभाव है । इसके चलते इनके ऊपर अत्याचार कर आरी चलाई जा रही है । इनका मानव जीवन में कितना महत्व है । प्रत्येक व्यक्ति को इसके बारे में समझना होगा । मनुष्य श्वशन क्रिया के दौरान आक्सीजन ग्रहण करता है , जबकि बदले में शरीर के अंदर से कार्बन डाई आक्साइड़ निकालता है । यह दूषित गैस हमारे पर्यावरण में घुल जाती है । लेकिन इसके विपरीत वृक्ष कार्बन डाईआक्साइड़ अवशोषित कर शुद्ध आक्सीजन वायुमंडल में प्रवाहित करते हैं । इससे हम आक्सीजन ग्रहण कर अपनी दिनचर्या पूरी करते हैं । पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना शून्य है । इन पेड़ों के अंदर तमाम औषधीय गुण भी विद्यमान हैं । पेड़ की जड़, तना व फल तमाम बीमारियों को दूर भगाने के काम आते हैं । इसके अलावा यह पेड़ प्रकृति का श्रंगार भी हैं । हरे-भरे वृक्ष प्रकृति की अनुपम छटा का अहसास कराते हैं । इसीलिए हम सभी को पेड़ लगाने से लेकर उनके संरक्षण तक अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा । तभी हम प्रकृति का संरक्षण कर पायेंगे । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान , समाजसेवीका कुसुम जोशी , पर्यावरणविद विनोद जुगरान , समाजसेविका सीता नेगी , समाजसेविका कमला नेगी , पुष्पा ध्यानी , राजेश्वरी चौहान , भूमा चौहान , रामरतन रतूड़ी , उत्तम सिंह असवाल , आलोक चन्दोला आदि मोजूद रहे ।