• Sun. Jul 6th, 2025 7:44:18 PM

देहरादून के उत्तर तथा उत्तर पूर्व भाग में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट : मौसम विभाग

Byadmin

Jul 2, 2022

देहरादून ( जतिन शर्मा )
देहरादून मौसम विभाग द्वारा अगले एक से 2 घंटों के दौरान देहरादून शहर के उत्तर तथा उत्तर पूर्व भागों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसमें रायपुर निवासियों को विशेष रुप से अलर्ट किया गया है ।
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश , पहाड़ों से बोल्डर गिरना जैसी घटनाएं हो रही हैं , जिससे जानमाल की हानि हो रही है ।
इसी बीच मौसम विभाग ने देहरादून में भी उत्तर और उत्तर पूर्वी भाग में रेड अलर्ट जारी किया है जिसमें चेतावनी दी गई है । एक से दो घंटे में 80 से 150 एमएम चक बारिश होने की संभावना है , जिससे रिस्पना और सॉन्ग नदियों में अचानक बाढ़ आने की संभावना है , इस तरह की बारिश के दौरान बादल फटने की बहुत संभावना है ।
मौसम विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है पुलिस विभाग द्वारा भी किसी भी तरह की सहायता हेतु 112 नंबर डायल कर सहायता के लिए संपर्क करने का सुझाव दिया है ।

By admin