• Sun. Jul 6th, 2025 12:43:49 AM

श्यामपुर के खदरी में आयोजित स्वास्थ मेले में सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित : श्री गुरो मंगल सर्वंजना अस्पताल

Byadmin

Jun 5, 2022

देहरादून ( जतिन शर्मा )।

स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए । ग्रामीण क्षेत्र खदरी में श्री गुरो मंगल सर्वंजना अस्पताल के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर क्षेत्रवासियों के लिए राहत लेकर आया । मंहगे उपचार एवं विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त सैकड़ों लोग स्वास्थ्य कैम्प में पहुंचे जहां विभिन्न बीमारियों के एक्सपर्ट चिकित्सकों द्वारा उनका स्वास्थय परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया ।
“शिविर में विभिन्न बीमारियों के चिकित्सकों ने रोगियों को दिया परामर्श”
रविवार की सुबह स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ अस्पताल के संचालक डॉ विजय कुमार एवं अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । शिविर में सैकड़ों की संख्या में उपचार हेतु पहुँचे मरीजो ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणीति दास , त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता , हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश , दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार ,यूरोलॉजिस्ट डॉ कौशल कुमार, नेत्रदृष्टि विशेषज्ञ डॉ राजे नेगी , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विभा मंगल जैन , जनरल फिजिशियन डॉ जेo सिंह से निःशुल्क परामर्श लिया साथ ही निःशुल्क रक्त एवं यूरीन जांच का लाभ उठाया । अस्पताल के संचालक डॉ विजय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर उनके अस्पताल में विशेषज्ञों की टीम बुलाकर नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जिससे की समय रहते लोगों अपने स्वास्थ संबंधी रोगों की जानकारी मिल सके एवं सही समय पर उपचार भी करा सकें । शिविर को सफल बनाने में जन सम्पर्क अधिकारी विनोद सिंह पंवार , रविन्द्र कुकरेती , शिवम भट्ट ,अंकित सैनी , मनोज नेगी ,सौरभ ,सुषमा शर्मा ने सहयोग किया।

By admin