• Thu. Apr 10th, 2025

मानसा में पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला पर चली गोलियां : दर्दनाक मौत

Byadmin

May 29, 2022

देहरादून ( जतिन शर्मा )
पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला की दर्दनाक मौत हो गई है । बताया जा रहा है की सिद्दू मूसे वाला पर 20 से अधिक गोलियां चलाई गई जिस कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई ।
सिद्दू मूसे वाला आज निजी वाहन PB65 AV 9713 नंबर काले रंग की थार में सिद्दू मूसे वाला अकेले ही जा रहे थे और प्रशासनिक सिक्योरिटी भी उनके साथ नहीं थी । सिद्दू मूसे वाला ने बहुत से ऐसे गीत गाए जो लोगों के दिलों में सदा राज करते रहेंगे ।
सिद्दू मूसे वाला पर लगभग 20 से अधिक गोलियां चलाई गई जिस कारण उनकी मृत्यु हो गई । गांव जवाहर के मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े अंधाधुंध गोलियां चलाई गई ।
अचानक हुए हमले पर सिद्दू मूसे वाला की हत्या कर दी गई है मीडिया के अनुसार उनको बचाने का बहुत प्रयास किया गया , निजी अस्पताल तक पहुंचाया गया परंतु डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

By admin