• Wed. Apr 16th, 2025

एसएससी महोदय आज प्रातः नगर व देहात भ्रमण पर रहे

Byadmin

Apr 12, 2020


रुड़की एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन है वही रुड़की और आसपास के गाँव से लगी सीमाओं का निरीक्षण करने पहुंचे हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि सभी लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए है। शहर की सीमाओं से लगने वाले रास्तों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो भी छोटे छोटे रास्ते गांव से लगते हैं उन पर विशेष निगरानी की जा रही है।

एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि प्रदेश के डीजीपी द्वारा तबलीगी जमात से लौटने वालों को 6 अप्रैल तक का समय दिया गया था लेकिन कुछ लोग अभी भी नहीं पहुंचे जिसके चलते 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि 152 लोग अपना मेडिकल टेस्ट भी करा चुके हैं। एक सवाल के जवाब में एसएसपी ने बताया कि मंगलौर में भी एक ज़िम्मेदार पद पर तैनात व्यक्ति को होम क्वारन्टीन किया गया है वो भी एक तब्लीगी जमात से वापस लौटे थे।

By admin