मुजफ्फरनगर- 21 मई 2021….. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आज कलैक्ट्रेट सभागार में कोविड प्रबन्धन, नियंत्रण एवं उससे सम्बनिधत किये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिये कि अधिकारी निगरानी समितियों से लगातार सम्पर्क व संवाद बनाये रखे। उन्होने निर्देश दिये कि सभी तहसील के 5-5 गांव जिनमें अधिक संक्रमण है सभी एसडीएम उन्हे चिन्हित कर उनमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चत करे। वहां सभी व्यवस्थाओं केा पूर्ण करें और इसी प्रकार फिर अगले 5-5 गावं को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने के लिए व्यवस्था करे। उन्होने कहा कि यह रूटीन चलते रहना चाहिए। उन्होने कहा कि ग्रामवासियों को माॅस्क, का महत्व बताना होगा। उन्होने कहा कि गंाव में बनाये गये कंटैनमेंट जोन की निगरनी बढाई जाये। अनावश्य रूप से कोई घर से बाहर न निकले। कंटेनमेंट जोन में बेरिकेंटिग व सख्ती को बढाया जाये तथा कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन कराया जाये। उन्होने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि शीध्र यह कार्य कराया जाये। उन्होने कहा कि इन गांवों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। उन्होने कहा कि व्यवस्थाओं में कमी मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि निगरानी समितियां एक्टिव मोड में कार्य कर रही है। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना सक्रमित मरीजों को कुशल क्षेम व उन्हे मेडिकल सुविधाएं, दवाईयों की किट का शत प्रतिशत वितरण कराया जाये। कोरोना लक्षण मरीजों का घर घर जाकर उनका तापमान, आॅक्सीजन लेवल जी जांच एवं लक्षण पाये जाने पर उन्हे मेडिकल किट का वितरण एवं सेनेटाइजेशन का कार्य प्रभावी रूप से किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग 100 प्रतिशत होनी चाहिए बगैर टैस्टिंग के कोई भी न छूटे। अगर छूट गया तो संक्रमण को फैलायेगा। उन्होने निर्देश दिये कि उघोगो व संस्थानों में कोविड केयर संैटर बनाया जाये जिसका रखरखाव सम्बन्धित संस्थान व उघोग करेगे। वहां पर आक्सीजन सिलेडर सहित अन्य मेडिकल व्यवस्थाएं की जाये। उन्होने कहा कि हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य वृहद स्तर पर किया जाये। जनपद में पोस्ट कोविड वार्ड व कम्यूनिटी किचन संचालित किया जाये।

उन्होने कहा कि जिनके कार्य अधिक प्रभावित हुए है और उन्हे भोजन आदि की दिक्कत है ऐसे व्यक्तियों को कम्यूनिटि किचन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जाये। उन्होने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से निरन्तर संवाद एवं उन्हें मेडिकल किट की उपलब्धता प्रभावी तरीके से सुनिश्चित की जाए। महिलाओं व बच्चो के लिए डेडिकेटेड अस्पताल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उनहोने कहा कि गंगा किनारे बैराज व अन्य क्षेत्रों में टीम द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जाये ताकि कोविड मरीजों के शव किसी भी दशा में नदी में न बहाया जा सके। घर घर जाकर सर्वे कर रही टीम के साथ किसी भी प्रकार की अभ्रता न होने पाये। उन्होने कहा कि माॅस्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन प्रत्येक दशा में किया जाये। उन्होने कहा कि काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग शतप्रतिशत कराई जाये इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापर वाही न बरती जोय। उन्होने कहा कि शिथिलता मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक सीएचसी एव पीएचसी पर आक्सीजन सिलेंडर, मेडिकल स्टाॅफ की व्यवस्था शीध्र सुनिश्चत की जाये। उन्होने एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्र में पडने वाली सीएचसी व पीएचसी का औचक निरीक्षण कर यह देखे कि सामान्य मरीजों को किसी प्रकार की कोइ्र दिक्कत तो नही है। अगर परेशानी तो उसका समाधान कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये सभी सीएचसी एव पीएचसी पर डाक्टर अवश्य रूप से बैठकर मरीजों को देखें। उन्होने निर्देश दिये कि प्रत्येक गांव में आइसोलेशन सैटर बनाया जाये। सेनेटाइजेशनप की कार्यवाही निरन्तर की जाये। गांवों में सर्व कर रही मेडिकल टीम को ई- रिक्शा पब्लिक एड्रेस सिंस्टम के साथ उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि अफवाहों को फैलने से रोके उसका तत्काल निस्तारण कर यथोचित कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देश दिये शादी, समारोह में निर्धारित संख्या से अधिक भीड न हो इसका अनुपालन सुनिश्चत किया जाये। गेहू क्रय केन्द्रो का निरीक्षण लगातार करते रहे वहां की गई व्यवस्थाओं मे किसी भी प्रकार की कोइ कमी न होने पाये। अन्नदाता को किसी भी प्रकार की कोइ्र समस्या नही होने पाये अगर कोई दिक्कत है तो तत्काल मौके पर उसका निस्तारण कराया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम0एस0 फौजदार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, सहित सभी एसडीएम व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-सचिन जौहरी/ गुरुकृपा न्युज मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश