-महिला और युवक गंभीर
नैनीताल। सोमवार की सुबह एक कार के खाई में गिर जाने से एक महिला सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनो घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहंा उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह एक कार कालाढूंगी से किच्छा की ओर जा रही थी। इसी दौरान डिपो नंबर चार के पास सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवारों को बचाने के प्रयास में चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार आगे आ रहे गोवंश से टकराकर खाई में गिर गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गोवंश भी खाई में जा गिरा। हादसा होते ही आसपास मौजूद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को गंभीर अवस्था में हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया जहंा उनका उपचार जारी है।
कार खाई में गिरी
