• Mon. Dec 1st, 2025

खड़ी पिकअप से टकराई बाइक

Byadmin

Nov 11, 2025

-दो किशोरों की दर्दनाक मौत,दो गंभीर
चमोली। जिला के गोपेश्वर क्षेत्र में  देर रात बस अड्डा ब्रह्मसैन के पास एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की बस अड्डे के पास एक बाइक पिकअप से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना मिलते ही थाना गोपेश्वर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से मोटरसाइकिल सवार चारों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचाया गयां।  डॉक्टरों ने उपचार के दौरान दो बच्चों उज्जवल (11 वर्ष) पुत्र महिपाल निवासी ब्रह्मसैन तथा समीर (14 वर्ष) पुत्र कलीराम निवासी ब्रह्मसैन को मृत घोषित कर दिया। वहीं सागर पुत्र संदीप और अमन पुत्र सूर्य भारती, दोनों निवासी ब्रह्मसैन, गंभीर रूप से घायल हैं। उनका उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की जांच की जा रही है

By admin